,

वो पहली बार जब हम ट्रेन में चढ़े

बाबाजी बाबाजी ट्रेन में क्या किया? २० रूपए की कचोरी खायी, असली बिसलेरी का पानी पिया…


ट्रेन से क्या सीखा?

  1. सीट पे किसी को बैठने देना नहीं
  2. काफी लोग सीट हड़प लेते हैं जिसकी टिकट नहीं होती
  3. टीटी चेक करे तो अपना नंबर याद रखना
  4. अपनी बैग का ध्यान रखना, कोई भी गायब कर सकता है
  5. किसी के लफड़े में involve नहीं होने का
  6. 2 hour discomfort होगा, उसके बाद आदत लग जाएगी
  7. स्टेशन पे कभी-कभी दुकान वाला reply ना दे या चीज़ ना दे तो next स्टॉप पे ले लेना
  8. Paytm यूपीआई नहीं चलता इतना, तो carry cash, #cashless बाहर चलता स्टेशन पे नहीं
  9. सुबह की ट्रेन लो तो खाना पीना आता रहेगा
  10. डाउनलोड ट्रेन स्टेटस ऐप
  11. Visitor स्टिकर का मतलब समझना बाकी है
  12. नई ट्रेन और पुरानी ट्रेन में काफी फर्क है, तो ध्यान से बुक करें
  13. बच्चे जिस compartment में होंगे, तो आवाज आती रहेगी
  14. अब पता चला IG, टिक-टॉक, यूट्यूब रील्स का एल्गोरिदम सेट कैसे करें –
    चारो तरफ लोग टाइमपास वीडियो देखते है घंटो निकलने के लिए
    मैं मिडिल बर्थ पे लेट कर योग करते हुए फ़ोन में वीडियो, “रात को टीथ ब्रश ना करने के फायदे” देखते हुए अंकल के फ़ोन में देख रहा था, हमने ऐसे ढेर सारे सार्वजनिक असुविधा के नज़रिये से आपत्तिजनक रील से मनोरंजन किया
    ज्ञान से हमारा दिमाग ख़राब होता है साहब, एंटरटेनमेंट से नहीं
  15. यहाँ इयरफोन एंड एयरपॉड काम नहीं करेगा, इतना ज्यादा loud म्यूजिक चलेगा
  16. चुपचाप सो जाओ लॉक करके, time जल्दी कट जाएगा
  17. pillow चादर हमेशा washed आये सोच के मत रखो, replace it पहले ही
  18. अपने gadgets चार्ज करने से पहले: चार्जिंग पॉइंट का पावर +/- हो सकता है, फोन हैंग होगा
  19. रबड़ी announcement scam: रबडीवाला from जवाई बोला की आगे नहीं मिलेगी, अभी आर्डर दो, ऐसा कुछ नहीं, आबू तक रबड़ी ही रबड़ी टोकरों में आती रही

5:51 pm: अभी चल रहा है, Siddhpur cross कर लिया

गौतम: 😳😳😳😳

20. Noon में बीच वाले सीट खोल सकते हो
कोई rules and regulations Indian रेलवे पे applicable नहीं है
Gautam: वाइल्ड वाइल्ड West है इधर, जिसको जो करना है करो
21. सीट पूरा कवर करो तो कोई बैठेगा नहीं
22. चाय गरम चलता रहेगा बट चाय सिर्फ सामने बने वही पी लो या किसी पर trial ले लो 😎
23. ट्रेन reverse नहीं जाती
24. एस पर एक्सपीरिएंस एक ट्रेन में 2 TT होते हैं
Gautam: इन 3rd AC only. स्लीपर में और भी होते हैं per ट्रेन
Noted 😎
25. बड़े स्टेशन पे खाना नहीं मिलता, छोटे स्टेशन पे कम रुकती है
26. ट्रेन wash सिर्फ बाहर से होती है अंदर से maybe नहीं। #trainwash #noinsidewash


27. नई ट्रेन और पुरानी ट्रेन के cushion size अलग है

थोड़ा स्पेसिंग और हाइट अलग


29. ठंडी, गर्मी, बारिश सब मौसम देख सकते हो एक दिन में


30. Wear comfort cloths और वेटिंग रूम होता AC वाला बट वी प्रेफर टू सीट इन ग्राउंड

<– 31.

ये तो पानी की बौटल का स्पेस था! // \\

32. Security अच्छी है पुलिस का रात को चक्कर लगता है, in morning अभी तक देखा नहीं (शाम 6:15 pm तक प्रेक्षण किया गया)

33. ब्रेल include किया पुराने कोच में
34. blue light – white light only applicable in new coach
35. पुराने कोच इंडियन स्टाइल टॉयलेट है वेस्टर्न नहीं
Keyur – दुसरे कोच के यूज़ कर सकते है
Okay. Bharath ने बताया राईट साइड में है
36. TT को देख के, बिना टिकट भागते लोग बैग छोड़ के भागे, बैग साथ लेके भागना मुश्किल रहता है

ये जरुरी नहीं की हर सफर जल्द से जल्द तय कर लिया जाये
कुछ बचा के रखा है मैंने, दूर क्षितिज तक जाना है

अगली ट्रेन में, नयी किताब, कोई याराना और अजीबो-गरीब सी बातें
फिर क्या पता, इसी तरह बनेगी, नयी, कुछ मीठी, कुछ उटपटांग सी यादें

– आपका, चिराग

*जो जैसा है वैसा पढ़े, सही को गलत ना समझे, और गलत को सही करने की भूल ना करे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×